Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 10 हजार के इनामी को पुलिस ने दबोचा

10 हजार के इनामी को पुलिस ने दबोचा

पकड़े गये बदमाश से पूछताछ करते सीओ सिटी

रामगढ और रसूलाबाद थाने में पकडे गए आरोपी के विरूद्ध हैं 10 मुकदमे
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पुलिस की आंखों में धूल झोंकने वाले 10 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर को पकडने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। पकडे गए आरोपी के विरूद्ध थाना रामगढ और रसूलपुर में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत करीब 10 मुकदमे पंजीकृत हैं। पकडे गए आरोपी के पास से पुलिस को एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस इस आरोपी की लंबे समय से तलाश कर रही थी।
सीओ सिटी डाॅ. अरूण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना रामगढ प्रभारी भानुप्रताप सिंह को मुखबिर ने सूूचना दी कि बंबा बाईपास स्थित फ्रेंड्स फ्यूल प्वाइंट के पास 10 हजार का इनामी किसी के इंतजार में खडा हुआ है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा। पुलिस ने उसे चारों ओर से घेरकर पकड लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। पकडे गए आरोपी का नाम आस मोहम्मद पुत्र मंजूर अली निवासी बिलाल नगर थाना रामगढ हैं। वर्तमान में वह थाना एका के गांव कोढरा में रह रहा था। इसके ऊपर 10 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था। सीओ ने बताया कि पकडे गए आरोपी द्वारा जिले में चोरी, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। 27 दिसंबर 2017 को आस मोहम्मद और इसके साथी दिलफूफा उर्फ दुलफूल द्वारा रामगढ क्षेत्र में पुलिस पार्टी के ऊपर फायरिंग की गई थी। जिसमें दिलफूफा को गिरफ्तार कर लिया गया था। आस मोहम्मद अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया था। तभी से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। पकडने वाली टीम में उप निरीक्षक विक्रांत कुमार, बचन सिंह, बिजेन्द्र सिंह शामिल रहे।